सिवान : मधुबनी नरसंहार को लेकर सिवान में राजपूत समाज संगठन ने गुरुवार को एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। बता दें कि विरोध मार्च का आयोजन जिले के नौतन बाजार में हुआ। विरोध प्रदर्शन में मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की गई। इस दौरान संगठन के लोगो ने कहा कि मधुबनी नरसंहार के अभियुक्तों को को प्रशासन के द्वारा पकड़ लिया गया है इसके बावजूद हमारे संगठन के लोग सरकार से यह मांग करते है कि इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों पर कार्यवाही बहुत जल्द हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना बिहार में ना हो।

साथ ही हम यह उम्मीद करते है कि बेहतर बिहार बनाने के लिए सरकार राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को ठीक ढंग से संभाले और किसी भी समाज के साथ जब कभी ऐसी घटना हो तब सरकार उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे।