अमित/सिवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने 10वीं के परीक्षाफल सोमवार की शाम को जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट का प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा 2 प्रतिशत कम रहा। इस बार का औसत रिजल्ट 78 प्रतिशत रहा। वही पूरे राज्य में छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया।

वही सिवान के भी तीन छात्रों ने सूबे में टॉप 10 में जगह बनाई है। सिवान शहर स्थिति श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय छात्रा पुष्पांजली कुमारी ने 500 अंकों में 480 अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवे स्थान पर है। बतादे की पुष्पांजली ने गणित में 100 अंक प्राप्त किया हैं। पुष्पांजली पचरुखी प्रखण्ड के उखई पूरब टोला निवासी पुण्यदेव प्रसाद की पुत्री हैं।

वही दामोदर उच्च विद्यालय नारायणपुर के छात्र सैयद अंसारी ने 500 में 475 अंक हासिल कर सूबे में 10वां स्थान प्राप्त किया है। सैयद अंसारी नौतन प्रखंड के नारायणपुर निवासी खुर्शेद अंसारी का पुत्र हैं।

साथ ही उमाशंकर हाई स्कूल की छात्रा और अजीत प्रसाद की पुत्री नीलू कुमारी ने भी 500 में 475 अंक लाकर राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया हैं।

इन तीनो छात्रों द्वारा टॉप 10 में जगह बनाने के बाद इनके परिजनों सहित जिले में खुशी का माहौल हैं। सभी इनकी सफलता पर इन्हें बधाई देकर इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है।