अमित/सिवान : सीवान में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जिला प्रशासन सख्त हो चुकी है।जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने पर शहर के तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहार के बढ़ते प्रभाव से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ASDM के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाया गया और शहर के V मार्ट, स्टाइल बाजार और विशाल मेगा मार्ट को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वही दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्टाइल अप और रिलायंस ट्रेंड्स में सभी व्यवस्थाओं को सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कोई करवाई नही की गई। इस दौरान एएसडीएम और कार्यपालक पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

एएसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर जो भी नियम बनाए गए हैं, सभी को उसका पालन करना होगा, ताकि कोरोनावायरस से हो रहे जंग में हमारी जीत हो सके। वहीं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।