अमित/सीवान : बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया. आर्ट, साइंस और कॉमर्स. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है.’उड़ान पंखों से नहीं, हौसलों से होती है और अगर हौसले हों तो मंजिले भी अपने आप मिल जाती हैं’ इस बात को चरितार्थ कर दिया है. सीवान की बेटी और चकिया गांव निवासी मोहम्मद अब्बास की पुत्री फिरदौस जहां ने कॉमर्स में 420 अंक लाकर अपने जिले का नाम रौशन किया है।

फिरदौस जहां ने डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की हैं। कोरोना काल में कॉलेज और कोचिंग बंद रहने के बावजूद भी इस बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत करते हुए घर पर पढ़ाई की हैं।इसके पीछे की कड़ी मेहनत के साथ साथ संस्थान के शिक्षक और माता – पिता के प्रोत्साहन है।संस्थान के शिक्षक ने ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कराई,वहीं इस बेटी ने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। फिरदौस जहां के सफलता पर परिवार में खुशी कि लहर हैं।