अमित/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के बगाही में आगामी 28 फरवरी से सिवान सुपर लिग फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर एक बैठक का आयोजन बसंतपुर में किया गया।

बैठक में टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष के रूप में श्री लक्ष्मण सिंह और उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो को नामित किया गया वही कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह को बनाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय हुआ जिसमें जिला स्तरीय टीम भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आगाज आगामी 28 फरवरी से होगा।

बैठक में शैलेंद्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार साह, विनय कुमार भारद्वाज, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार पांडे, प्रकाश कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, भिखारी सिंह, विनोद कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह,अजीत कुमार दिलीप सिंह,देवेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार प्रसाद, आजाद हुसैन, शैलेन्द्र कुमार ठाकुर उपस्थित थे।