सीवान : जिले के भगवानपुर प्रखंड के सहसरॉव गांव में राजद नेता अशोक राय ने अपने पैतृक निवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के उत्तम स्वास्थ्य और रिहाई के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन में राजद के तमाम नेता हवन करने के लिए पहुंचे। बतादें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उत्तम स्वास्थ्य और उनकी रिहाई के लिए एक दिवसीय अनुष्ठान हवन एवं सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन राजद नेता द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी और राजद नेत्री नूतन देवी भी मौजूद रही। नूतन देवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एनडीए सरकार द्वारा एक षड्यंत्र के तहत कैद करके रखा गया है। जिससे उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर राहुल यादव, सतेंद्र राय, निशिकांत यादव, शशि कांत वर्मा, मारूफ खान, अफताब सर, रंजीत यादव, सचिन कुमार कुशवाहा, संजय प्रसाद, राज किशोर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।