अमित/सिवान: इस वक्त की बड़ी खबर सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को एक सनकी व्यक्ति ने अंजाम दिया हैं। बतादे कि एक सनकी पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उसकी पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई है वही दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वाँ गांव निवासी श्रीकांत यादव उर्फ राजू यादव ने बीती देर रात्रि गहरी नींद में सोए अपनी पत्नी रीता देवी अपनी बेटी 18 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी और सोनी कुमारी पर टांगी से हमला कर दिया जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। रीता देवी की मौत मौके पर ही हो गयी वही दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना के बाद सनकी पति मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। वही किस वजह से सनकी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है इसका खुलासा होना अभी बाकी हैं। फिलहाल पुलिस और आरोपित के पड़ोसी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।