गोरेयाकोठी : जगदेव बाबू की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आज भी सामाजिक न्याय की लड़ाई अधूरी है। हम इसे पूरा करेंगे। ये बातें गोरेयाकोठी के सानी बसंतपुर में आयोजित जगदेव प्रसाद जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए राजद नेता देवेंद्र प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर जगदेव बाबू के जीवनी लेखक डॉ. जीतेन्द्र वर्मा ने उनके जीवन से जुडे कई पक्षों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जगदेव बाबू पर लादे गए झूठे मुकद्दमें को वापस लिया और उनकी प्रतिमा लगवाई। उनकी जयंती राजकीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। पूर्व प्रमुख राजद नेता प्रभुलाल प्रसाद ने कहा कि आज फिर जगदेव बाबू के शहादत की जरूरत है क्योंकि आज उनकी विचारधारा संकट में हैं। उनके हत्यारों का नाम आज भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया, इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। समारोह में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ध्रुपलाल प्रसाद प्रचार्य ललन प्रसाद , दिनेश प्रसाद , दरोगा साह , सरपंच राम एकबाल प्रसाद , युवा नेता रिसू कुमार, हासिम अख्तर, माले नेता सुजीत कुमार ने अपने विचार रखे।

सभा में एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से माँग की गई कि जगदेव बाबू की जन्मशती समारोह राजकीय स्तर पर मनाई जाए, उनकी जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। समारोह की अध्यक्षता बसपा नेता चतुर्गुण चौहान और संचालन डॉ.जीतेन्द्र वर्मा ने की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राहुल शालू ने किया।