अमित/सिवान: सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव के निकट सोमवार की शाम नीलगाय ने दो बाइक सवारों की जान ले ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृतकों की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी निवासी विशाल कुमार मद्देशिया और श्रीकलपुर निवासी शिवम पांडेय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त अपने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे इसी क्रम में गुठनी के जतौर गांव के समीप बाइक की जोरदार टक्कर सड़क पार कर रहे नीलगाय से गयी। जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस घटना के बाद से आस-पास के लोगों में नीलगाय से ख़ौफ़ का माहौल कायम हो गया हैं।

वही घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं। बतादे कि जिले में नीलगायों के आतंक से किसान काफी परेशान है। वही रास्ते चलते राहगीरों के मौत का कारण भी नीलगायें बनती हैं।