अमित/सिवान : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित हो रहे नल-जल योजना में लूट-खसोट और समय पर काम पूरा नही करने पर सिवान के 57 मुखियाओं से जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है। सभी मुखिया से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वही जवाब नही देने की स्थिति में संबंधित मुखिया जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने सभी वार्ड सदस्यों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी वार्ड के क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति अपने वार्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित हो रहे योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करे अन्यथा ऐसा नही करने पर उनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाई की जाएगी।

जानिए किन पंचायतो के मुखियाओं के विरुद्ध समीक्षा के बाद होगी कार्यवाई :
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने लकड़ी नबीगंज के भादा खुर्द, लखनौरा, भोपतपुर, गोपालपुर, बसंतपुर प्रखंड के राजापुर, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर, बरहोगा पुरुषोतिम, हरिहरपुर कला, सरारी उतर, सिसई, आज्ञा, भीठी। सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारक, रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियाव, खुजवाँ, कडसर, फुलवरिया, संठी, राजपुर, कुशहरा, बडुआ, दिघवालिया। पचरुखी प्रखंड के सहलौर, सरौती, भरतपुरा, सुपौली, गोपालपुर। बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर, औराई, महराजगंज के सिकटिया,सारंगपुर, आंदर प्रखंड के बलिया, जमालपुर। भगवानपुर हाट प्रखंड के मोरा खास, भीखमपुर समेत, दरौली प्रखंड के चकरी, हरना टार, भिटौली, डरैली मठिया, बलहुँ। हुसैनगंज प्रखंड के मचकना, छपिया मचकना, पश्चिम हरिहास, नौतन प्रखंड के मठिया, जीरादेई प्रखंड के जीरादेई, छोटका मांझा, मंझवालिया, गडार। सिवान सदर प्रखंड के सरावें, सियाड़ी, मकरियार, महुआरी, पचलखी, हसनपुरा प्रखंड के अरंडा, तेलकथू, उसरी बुजुर्ग के मुखिया से शो-कॉज किया हैं।