सिवान:
शहीद जगदेव प्रसाद की जन्मशती वर्ष समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। इसके लिए समारोह, विचार गोष्ठी, सेमिनार के आयोजन के साथ-साथ पुस्तक, स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। इस आशय की जानकारी युवा नेता विवेक कुमार वर्मा ने दी। विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी 2 फरवरी से उनका जन्मशती वर्ष शुरू हो रहा हैं। उन्होंने ही सबसे पहले सौ में नब्बे शोषित हैं नब्बे भाग हमारा है का नारा दिया था। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए वे 5 सितंबर 1974 को कुर्था में शहीद हो गए। आज भी उनकी लड़ाई अधूरी है।

मालूम हो कि विवेक वर्मा के पितामह रामाशीष प्रसाद वर्मा जगदेव बाबू के निकटवर्ती थे। जगदेव बाबू का एकमात्र हस्तलिखित पत्र उनके नाम मिलता है जो सम्यक प्रकाशन से प्रकाशित जगदेव वांग्मय में सं
कलित हैं । श्री वर्मा ने भारत सरकार और बिहार सरकार से माँग की कि शहीद जगदेव बाबू की जन्मशती वर्ष राजकीय स्तर पर मनाई जाए ।