अमित/सिवान : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा योजना के तहत सिवान जिले में सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को इलाज हेतु पहुंचाने घायलों की मदद पहुंचाने परिजनों को सूचित करने व लावारिस लाशों को उनके दाह संस्कार में मदद पहुंचाने वाले लोगों को 72 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम अमित कुमार पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसी कड़ी में डीएम श्री पांडे ने आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सह जन अधिकार छात्र परिषद के महासचिव कुंदन कुमार यादव को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही श्री पांडे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप जैसे युवा की समाज को जरूरत हैं। कार्यक्रम में सिवान एसपी श्री अभिनव कुमार , एसडीपीओ जितेंद्र पांडे और बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीनिवास यादव उपस्थित थे।