अमित/सिवान : सिवान के लाल और उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रशांत कुमार की पहचान एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में होती है फिलहाल वे यूपी एडीजी(लॉ एंड आर्डर) के पद पर कार्यरत है। वे चर्चित हाथरस कांड में पीड़िता के साथ रेप होने से इंकार करने के बाद चर्चा में आए थे वही हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर फूल की वर्षा करके सुर्खियां बटोरी थी। श्री कुमार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता हैं।

आइए जानते हैं आखिर कौन हैं IPS प्रशांत कुमार :
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA भी किया था।बतौर IPS प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था। हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिम्पल वर्मा से शादी के बाद वह यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गए। प्रशांत कुमार एडीजी लॉएंड ऑर्डर बनने से पहले मेरठ रेंज के एडीजी थे। मेरठ रेंज जिसे अपराध का गढ़ भी माना जाता है, वहां प्रशांत कुमार के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए गए।

तेज तर्रार आईपीएस अफसर के तौर पर पहचाने जाने वाले प्रशांत कुमार उस वक्त भी चर्चा में आ गए थे जब साल 2018 में उन्होंने कावड़ियों पर फूल बरसाए थे। प्रशांत कुमार मेरठ रेंज के साथ ही मिर्जापुर, फैजाबाद (अब अयोध्या) और सहारनपुर रेंज की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। प्रशांत कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्त किया है।