बसंतपुर : प्रखंड मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। अंचलाधिकारी सुनील कुमार, प्राचार्य विक्रमा प्रसाद व डीपीएस की प्रिंसिपल कामिनी झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद नेता जी के तैल्य-चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट्स एवं गाइड्स के बीच आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर सीवान (बिहार) द्वारा शुक्रवार को कराये गए खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया।

प्रतियोगिता में हुए ऊंची कूद में प्रथम गोल्डी, द्वितीय रेशमी व तृतीय संजना, मेढ़क दौड़ में प्रथम आंचल, द्वितीय निकीता व तृतीय अंजली , गोला फेंक में प्रथम निक्की, द्वितीय शाहीन, तृतीय सांवली, 200 मीटर दौड़ में प्रथम गोल्डी, द्वितीय संजना, तृतीय अंशु, चम्मच नींबू रेस में प्रथम झलक, द्वितीय स्वीटी तृतीय रौशनी, जैबलीन थ्रो में प्रथम जौहर, द्वितीय अनुराग व तृतीय दीपू, 200 मीटर दौड़ में प्रथम रविराज, द्वितीय समीर व तृतीय अनीश, लंबी कूद में प्रथम नवनीत,द्वितीय तौहीद आलम व तृतीय रविराज समेत कई खेलकुद में अन्य प्रतिभागी पुरस्कृत होकर खुश दिखे।

मौके पर संस्थान के सचिव बालेश्वर राय, शिक्षक गौरव उपाध्याय, विजयशंकर पांडेय, कौसर आजम, अमृता कुमारी, सुषमा कुमारी, कमलेश कुमार गुप्ता, बृजकिशोर राय, राजेश कुमार खेल शिक्षक ब्रजेश कुमारआदि मौजूद थे। वहीं डांक बंगला परिसर में किसान संघर्ष समिति व यात्री प्रतीक्षालय में समाजसेवी संजय बाबा के नेतृत्व में नेता जी की जयंती मनाई गई मौके पर राजेन्द्र सिंह, रामायण सिंह, रामप्रीत राय, जगन्नाथ सिंह, आशुतोष कुमार, अमित कुमार दिनानाथ पांडेय आदि मौजूद थे.
