गोपालगंज : जिले के मांझा प्रखंड स्थित परशुराम पुर बाजार पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या -23 की भावी जिला पार्षद प्रत्याशी शांति सिंह पटेल द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जांच शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार सिंह, जेनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार सिंह, कान,नाक और गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता रानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार सिंह ने ग्रामीण जनता को मुफ्त में विभिन्न रोगों का इलाज किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सभी चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया। शिविर में सैकड़ो की तादाद में पहुँचे लोगो को मुफ्त में चिकित्सकीय सलाह दिया गया।

इस मौके पर जिला परिषद प्रत्याशी शांति सिंह पटेल ने कहा कि मानव और समाज की सेवा ही मेरा परम लक्ष्य है और उसी को धयान में रखते हुए इस चिकित्सा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। वही उनके पति और मशहूर फिजिक्स शिक्षक अवनीत कुमार ने बताया कि वे शिक्षण के साथ- साथ हमेशा से समाज सेवा में भी लगे हुए है समय-समय पर वे समाज के लोगो के लिए ऐसे करवाते रहते है साथ ही पिछले दिनों आयी बाढ़ में उनके द्वारा क्षेत्र के लोगो की जम कर सहायता की गई थी और आने वाले भविष्य में भी वे लोगो की सेवा में समर्पित रहेंगे।