अमित/सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर जिले के बसंतपुर बाजार से आ रही है जहाँ एक तेज रफ्तार जाइलो कार ने तीन लोगों को रौंद दिया है। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृत व्यक्ति की पहचान गोरेयाकोठी प्रखंड के शादीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया भोला यादव के रूप में हुई है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बसंतपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी के समीप पटना से सिवान की तरफ जा रही तेज रफ्तार जायलो कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। कार की रफ्तार देखने से पता चल रहा था कि कार का कोई पीछा कर रहा है और कार का ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में कार चला रहा था रास्ते में जो भी कार के सामने आ रहा था उसे कार के ड्राइवर ने रौंद दिया साथ ही कार लेकर भागने में सफल रहा। इसी क्रम में कार की गिरफ्त में बाइक सवार भोला यादव आ गए जिनकी मौत मौके पर ही हो गयी।

वही उनकी बाइक पर सवार अन्य दो महिलाएं और एक अन्य राहगीर जिसकी पहचान प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा हैं। घटना के बाद पीएचसी में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा है। वही घटना की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेजने में जुटी हुई हैं।