अमित/सिवान : रविवार का दिन सिवान के पत्रकारों के लिए खास रहा। सिवान जिला मुख्यालय स्थित जिला पार्षद के सभागार में वी केयर फाउंडेशन व सेवा सत्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “एक शाम पत्रकारों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के लगभग 150 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि सिवान सदर एसडीएम रामबाबू बैठा और जिला सूचना पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश के कोने कोने में वी केयर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित होती रही है लेकिन संस्था आज अपने मातृभूमि पर इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर अभिभूत हैं क्योकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में माने जाने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ‘एक सामाजिक सिपाही’ पर परिचर्चा भी आयोजित की गई जिसमें जिले के वरीय पत्रकारों ने अपने मंतव्य रखे और और सभी पत्रकार बंधुओं को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने की सलाह दी। परिचर्चा के उपरांत सिवान के पत्रकारिता जगत में अमूल्य योगदान देने के लिए सिवान के वरिष्ठ और प्रबुद्ध पत्रकारों को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर समान्नित किया गया। जिनमें मुख्य रूप से मुरलीधर शुक्ला, पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, कौशलेंद्र पाठक, रामबाबू गुप्ता, और मरणोपरांत सिवान दैनिक हिंदुस्तान के पूर्व चीफ ब्यूरो स्व. राजदेव रंजन, स्व. जितेंद्र आर्या और स्व. शमीम अहमद शामिल थे।

वही जिले में सक्रिय रूप कार्य कर पत्रकारों में शामिल डॉ अशोक, अमरनाथ शर्मा, अरविंद पांडेय, कृष्ण कुमार, मिथलेश सिंह, अंकेश कुमार, आकाश कुमार, अमित यादव, कुमार राहुल, लव प्रताप, अमित कुमार सिंह, सचिन राज सहित प्रखंडों से आए सभी पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।