सीवान : शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर स्थित महावीर मंदिर में शनिवार की शाम खिचड़ी प्रसाद महा भंडारा का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने आपसी सहयोग से प्रसाद का वितरण कराया। प्रसाद तैयार होने के बाद पहले महावीर मंदिर में भोग लगाया गया। इसके बाद वितरण कार्य का शुभारंभ श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर कुमार तथा समिति के संरक्षक व समाजसेवी विकास कुमार सिंह जिशु ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर दिया। इस मौके पर डॉ. रामेश्वर कुमार ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह समिति पिछले कई सालों से धार्मिक कार्यों के प्रति बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही है। इस समिति के कार्यों से अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार को प्रसाद महा भंडारा का आयोजन होगा।

समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने कहा कि पिछले कई माह से प्रसाद महा भंडारा का आयोजन कराने की योजना बनाई जा रही थी, जिसकी शुरूआत शनिवार 16 जनवरी से कर दी गई है। अब प्रत्येक शनिवार को प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा । श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे प्रत्येक शनिवार की शाम में प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि शनिवार को खिचड़ी खाने से कई तरह के कष्टों का निवारण होता है। इस मौके पर राजीव रंजन राजू, प्रेम कुमार सिंह, डॉ. जेपी यादव, डॉ. अनिरुद्ध शर्मा, अभिषेक सोलंकी, अभिषेक आर्यन, मुन्ना साह, अनूप सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, आदित्य राज, मुन्ना कुमार सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, प्रशांत अस्थाना, राजन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।