मैरवा : मैरवा स्थिति आर.के.मिशन विद्यालय में क्षेत्र के युवाओं द्वारा धूमधाम से युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। युवाओं ने युवा आकांक्षाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर परिचर्चा भी की। मैरवा जैसे छोटे से नगर पंचायत में युवाओं को नशे के गिरफ्त में लेने वाले सफेदपोशो से सावधान रहने की बात सभाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कही।

मुख्य अतिथि शिक्षक न्यूटन सिंह ने कहा कि कहाँ गए वो दारूबन्दी के दीवाने जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्त बिहार का संकल्प लिया था। मैरवा में स्मैक जैसे नशा का लत युवाओं में लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। शिक्षक श्रीकांत सिंह ने बताया कि नर को नारायण मानकर सेवा भाव से विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन स्थापित किया। उनकी वाणी हर किसी को नूतन ऊर्जा और सम्बल देती है। जीवन मूल्यों का समावेश स्वामी जी के विराट आयाम का प्रतीक था।

सामाजिक कार्यकर्ता कश्यप अनुराग ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण के स्तम्भ है। युवा परिवर्तन के वाहक है। सशक्त एवं समर्थ युवा बनकर हमें भारत को विश्वगुरु का स्थान दिलाना है। शिक्षक अभिषेक शर्मा ने कहा की सशक्त युवा के लिए समन्वित नीतियाँ जरूरी है। जिसपर सरकारों को काम करना चाहिए। इस अवसर पर तरुण कश्यप, प्रीति कुमारी,राजन मद्देशिया, सूर्यांश कुमार, अमृता, अंशु , पीयूष, श्यामू, आनन्दी आदि सैकड़ो युवा उपस्थित रहें।