अमित/सिवान : सिवान के लाल विनीत रंजन ने जिले का परचम पूरे देश मे लहराया है। विनीत रंजन ने देश की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया हैं। बतादे कि जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार गांव निवासी श्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव उर्फ भोला जी के पुत्र विनीत रंजन ने यूपीएससी द्वारा जारी किए गए 2019 बैच के रिजल्ट में 384 वां रैंक हासिल किया है।

विनीत ने प्रारम्भिक शिक्षा सिवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की है तथा इंटर की पढ़ाई बोकारो डीएवी से पूरी की। वही बेंगलुरु से इंजीनियरिंग करने के बाद विनीत ने 2016 में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा पास की जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया रैंक पांचवा प्राप्त किया। वर्तमान में टेलीकम्युनिकेशन ऑफिसर के रूप में पटना में कार्यरत है। विनीत की सफलता पर पूरे गांव में जश्न है। वही महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्ववर्ती छात्र की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाचार्य बेहद खुश है। विनीत के पिता ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव हाई स्कूल के शिक्षक के पद से रिटायर होकर सपरिवार बनारस में रहते है।