सीवान। सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में अभी केवल स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन के लिए नाम की सूची पोर्टल पर अपलोड किया है। जबकि पत्रकार भी अपनी जिम्मेवारी कोरोना काल में निभाते रहे है। इसलिए पत्रकारों को भी कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर मिलनी चाहिए। इसके लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह व महासचिव अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को एक शिष्टमंडल डीएम अमित कुमार पांडेय से मिला। साथ ही एक ज्ञापन डीएम को दिया गया।
इसमें स्वास्थ्य मंत्री से पत्रकारों को भी वैक्सीन के लिए प्राथमिकता सूची में शामिल करने का अनुरोध किया गया। डीएम से भी अनुरोध किया गया कि वे इस मामले में पहल कर पत्रकारों को भी टीकाकरण सूची में शामिल किया जाएं। इस पर डीएम ने साकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही डीएम ने कहा कि पत्रकारों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड-19 लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर तैयार हो रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जा रही है। जबकि पत्रकार भी कोविड-19 के दौरान जान पर जोखिम देकर अपने कार्य का निर्वहन करते रहें और और अभी भी इनकी भूमिका एक कोरोना वारियर्स की तरह से है।
जिनको भी कोरोना वैक्सीन देने में प्राथमिकता देना न्यायोचित है। जिले के पत्रकारों को भी कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों की सूची में शामिल कर इन्हें पोर्टल पर सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया। ताकि कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को वैक्सीन का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरनाथ शर्मा, जमाले फारुक, मृत्युंजय कुमार सिंह, सचिन कुमार आदि शामिल थे। शिष्टमंडल में शामिल पत्रकारों ने कहा कि इससे पत्रकार भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकेंगे।