अमित/ गोरेयाकोठी : सिवान का गोरेयाकोठी विधानसभा सीट आजकल चर्चाओं में है। क्योंकि यहाँ से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है लेकिन लड़ाई भाजपा और राजद के बीच ही दिखाई दे रही है। हालांकि सभी प्रत्याशी क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क में लगे हुए है। इसी क्रम में राजद प्रत्याशी नूतन वर्मा भी प्रतिदिन दर्जनों पंचायतों का दौरा कर रही हैं। शनिवार को नूतन देवी ने बलडिहा, बिंदवल, दक्षिणी लीलारु ओरंगाबाद, महम्मदपुर, पंचायत के तेलमापुर, बलडिहा, मुसेहरी, पिपरा, जलपुरवा, सरेया, कपियाहाता, महम्मदपुर, कलाडुमरा, पचपकड़िया, जगदीशपुर आदि गाँवों के घर – घर जाकर अपना चुनावी अभियान चलाया।

महागठबंधन की प्रत्याशी नूतन देवी ने कहा कि देश को बचाने के लिए राजद को जिताएं। केंद्र और बिहार की भाजपा गठबन्धन की सरकार देश को विनाश के रास्ते पर ले जा रही है । सरकारी सम्पति को कौड़ियों के दाम में बेचा जा रहा है। समता, बन्धुत्व और स्वतंत्रता पर आधारित भारतीय संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है।

इस मौके पर उनके साथ महागठबंधन के नेता हीरालाल बारी, कृष्णा प्रसाद, हरेश यादव, इस्लाम अंसारी, महेश यादव शिक्षक, बैधनाथ चौधरी, शेख मजीद, मोहम्मद नाजिम, शिव प्रसाद सिंह, सूर्य नारायण सिंह, मैनेजर यादव, युगेश्वर प्रसाद शिक्षक, हरिकिशोर वर्मा शिक्षक, कृष्णा प्रसाद, लालबहादुर प्रसाद, मोहम्मद हुसैन आदि थे।