छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार प्रो. अशोक कुमार यादव ने गुरुवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थको ने उनके पक्ष में नारेबाजी की।

इस मौके पर प्रो. यादव ने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के पुरजोर आग्रह और शिक्षकों की समस्याओं की लड़ाई के लिए मैं चुनाव मैदान में हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिक्षकों के आपार जनसमर्थन इस चुनाव में मुझे प्राप्त होगा जिससे मैं आसानी ने चुनाव जीतूंगा। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रो. यादव के सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
