बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन राजनीतिक दल और प्रत्याशी सक्रिय हो चुके हैं। हर विधानसभा में प्रत्याशी दौरा करने लगे हैं। इसी कड़ी में सीवान जिले के चर्चित विधानसभा गोरेयाकोठी में भी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है।
वैसे तो गोरेयाकोठी में कई उम्मीदवार हैं लेकिन NDA के मनोज कुमार सिंह की सक्रियता काफी चर्चा में है। ऐसा माना जा रहा है कि मनोज कुमार सिंह गोरियाकोठी में बड़ा खेल कर सकते हैं।
दरअसल, मनोज कुमार सिंह को सांसद पति और जदयू नेता अजय सिंह का समर्थन भी मिल रहा है।

अजय सिंह कर रहे प्रचार
अजय सिंह का दावा है कि गोरेयाकोठी से अगर एनडीए मनोज कुमार सिंह को टिकट देती है तो वह रिकार्ड मतों से जीत कर इतिहास रच देंगे। अजय सिंह का दावा है कि मनोज कुमार सिंह की छवि जनप्रिय और लोकप्रिय है। सांसद पति अजय सिंह इन दिनों मनोज कुमार सिंह के साथ जनसभाओं में भी दिख रहे हैं। मनोज कुमार सिंह की मानें तो भाजपा आलाकमान ये तय कर चुकी है कि गोरेयाकोठी विधानसभा से टिकट उन्हें ही मिलने वाला है।
सही उम्मीदवार को समर्थन
मनोज कुमार सिंह ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि अगर एनडीए की तरफ से सही उम्मीदवार को उतारा गया तो हम समर्थन देंगे, क्योंकि एनडीए गठबंधन में हमारी आस्था है।

अगर कहीं एनडीए ने किसी गलत या पैराशूट से गोरेयाकोठी में अपना प्रत्याशी उतारा तब क्षेत्र की जनता इसे बिल्कुल सहन नहीं करेगी और जनता की भावना का आदर करके मैं विरोध भी करूंगा।