सिवान : एक बार फिर प्रशासन से बेख़ौफ़ अपराधियों ने सिवान में तांडव मचाते हुए एक लोहा व्यवसाई की गोली मार हत्या कर दी है। व्यवसाई दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर निवासी विजय कुमार बताया जा रहा हैं।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बतया जा रहा हैं कि लोहा व्यवसाई विजय कुमार शाम में किसी से दुकान का बकाया पैसे मांगने गए हुए थे जिसके दौरान कुछ विवाद हुई थी । जैसे ही मंगलवार रात को 12 बजे वैसे ही हथियारबंद अपराधी इनके घर पर आए और उनके ऊपर गोलियों की बरसात कर डाली। घर वालो के रोने चीखने के बाद गाँव वालों को जानकारी हुई। परिजनों द्वारा तुरंत घायल को सीवान सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही इस घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांतवां देते हुए प्रशासन से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग की। उधर पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई हैं।