गोपालगंज : पिछले कुछ दिनों से शांत गोपालगंज आज फिर एक बार उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब गुरुवार की सुबह करीब सात बजे कुख्यात बदमाश सुरेश चौधरी पर बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव स्थित उसके घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें तीन गोली उसके शरीर मे लगी। यह घटना उस वक्त घटी जब वह टहल रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
दूसरी तरफ घटना के बाद जिले के ही एक पत्रकार को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाला अपने को मनीष कुशवाहा बता रहा था। उसने बताया कि कुख्यात मनीष और पप्पू कुशवाहा ने सुरेश चौधरी पर गोली चलवाई है। साथ ही उसने यह धमकी भी दी कि इस खबर को छापों की उसने गोली चलवाई है नही तो अंजाम बुरा होगा। बतादे की कुछ दिन पूर्व ही पप्पू और मनीष कुशवाहा ने विश्वम्भरपुर थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करवाया था जिसमें वे बाल- बाल बच गए।