सिवान । कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इसबार मुहर्रम में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जुलूस, जमवाड़ा लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसको लेकर डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर सख्त निर्देश जारी किया है। इसमें शांतिपूर्ण तरीके से इसे संपन्न कराने को लेकर जिला मुख्यालय समेत नगर पंचायत व प्रखंडों में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है। साथ ही विधि व्यवस्था संबंधी सूचनाओं के लिए जिला आपदा शाखा कार्यालय में नियंत्रण कक्ष को स्थापित किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का हर हाल में जिले में पालन किया जाएगा। अन्यथा इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने पर भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त पुलिस की बल की व्यवस्था जगह-जगह की गई है। दी जाएगी। दोनों पदाधिकारियों ने लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर बाहर निकलने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की हैं।

दंडाधिकारी के साथ पुलिस किए गए हैं प्रतिनियुक्त :
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए 58 दंडाधिकारियों की नियुक्त किया है। इसमें जिला मुख्यालय में 19 तथा नगर पंचायत व प्रखंडों में 39 शामिल है।
इन जगहों पर रहेगी विशेष चौकसी

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए चिह्नित संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेयाकोठी थानाक्षेत्र के लद्धी, बड़हरिया थानाक्षेत्र के यमुनागढ़, कैलगढ़, लकड़ी दरगाह, हुसैनगंज थानाक्षेत्र के हरिहांस, हथौड़ा, संपूर्ण नगर थानाक्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महुआरी, जीरादेई थानाक्षेत्र के चांदपाली, एमएच नगर थानाक्षेत्र के उसरी, हसनपुरा, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी तथा दरौली में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश शामिल है। आदेश की प्रतिलिपि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व गश्ती दल को दी गई है।
नियंत्रण कक्ष किया गया है स्थापित :
मुहर्रम पर्व को लेकर जिला आपदा शाखा कार्यालय प्रकोष्ट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06154-242000 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार झा व सहयोगी बाल संरक्षण इकाई के विधि परामर्शी रवि प्रकाश को प्रतिनियुक्त किया गया है। कहीं से किसी प्रकार की सूचना हो तो उक्त नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिला प्रशासन अविलंब संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।