सिवान । जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शुक्रवार की रात अचानक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से करीब 40 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में एक युवक व एक मवेशी झुलस कर घायल हो गए। घायल का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
बताया जाता है कि पिपरा निवासी प्रकार भगत के घर में मच्छर भगाने के लिए धुआं किया गया था। तभी उसमें से उड़ी चिगारी झोपड़ीनुमा घर में पकड़ ली और आग लग गई। आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बक्सा समेत 40 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं झोपड़ी में बंधे मवेशी को बचाने के दौरान मवेशी समेत गृहस्वामी प्रकार भगत भी झुलस गए। ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।