भगवानपुर : फौजी चंदन प्रसाद सह अध्यक्ष आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान को मार्गदर्शन पर संस्थान के सचिव बालेश्वर राय के नेतृत्व में वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए अलग अलग पंचायतों में डीएस2 केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में संस्थान द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट व ब्लीचिंग पाउडर का घोल तैयार कर मैनुअल व ऑटोमैटिक स्प्रेयर मशीन से भगवानपुर प्रखंड के पुरे सराय पडौली पंचायत में शनिवार को सैनेटाइज का कार्य शुरू किया गया है। सराय पडौली पंचायत के सभी गांवों में छिड़काव कार्य के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में 6 हजार रुपये अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू संगठन (योगी सेना) जिलाअध्यक्ष विकास हिन्दू के द्वारा संस्थान को दी गई है।

संस्थान के सचिव बालेश्वर राय ने बताया की पडौली पंचायत के पनियाडीह, सरहरी, सराय पडौली, माड़र, गांव में अगले एक सप्ताह तक छिड़काव का कार्य चलाया जायेगा। मौके पर छिड़काव कार्य में चंदन कुमार राम आदि मौजूद थे।