महाराजगंज : महाराजगंज के पूर्व विधायक डॉ कुमार देव रंजन सिंह ने महाराजगंज प्रखंड के जिगरावां पंचायत के इटहरी, भगवानपुर प्रखंड शंकरपुर पंचायत के भेड़वनीया, शंकरपुर, चकिया ग्राम, मिर्जुमाला पंचायत के मिर्जुमाला ग्राम, मोरा पंचायत के तरवार ग्राम के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना, आवश्यक सामग्री का वितरण किया तथा हर सम्भव मदद करने की भरोसा दिया।

पूर्व विधायक डॉ देव रंजन सिंह ने लोगों को बाढ़ में आये जहरीले सांपों से तथा कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
पूर्व विधायक डॉ देव रंजन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी से बात कर बाढ़ के स्थिति से अवगत करवाया है तथा बाढ़ग्रस्त इलाकों में 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, कम्युनिटी किचन, लोगों के स्थान्तरण होने के लिए त्रिपाल आदि उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है। पूर्व विधायक के इस दौरे में भाजपा के जिला मंत्री शशिभूषण सिंह, मंडल महामंत्री रामानंद राम, जिला मंत्री जय नाथ मांझी, उपेंद्र पंडित, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल आनंद, राजन गौतम, प्रफुल्ल गौतम, शिशिर कुमार, महमद अली, अमित गुप्ता, बीरेश मांझी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।