सीवान न्यूज़ डेस्क:- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार का नतीजा पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.36% बढ़ा है और कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया है। पिछले साल 6 मई को रिजल्ट आ गया था, लेकिन इस साल नतीजे पूरे 70 दिन लेट आया है और 19 मार्च को खत्म हुई परीक्षा के कुल 118 दिन बाद आए हैं।
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता सीवान की छात्रा दीपाली मौर्या ने 96% अंक प्राप्त अपने विद्यालय में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर 95.4% प्राप्त कर अर्चित आदित्य रहे। जबकि 95% अंकों के साथ ओम मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही अंकित कुमार गुप्ता ने 94.4% अंक प्राप्त किया तो निधि सिंह ने 87% अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विषय वार गणित में अधिकतम अंक 100 रहा, जबकि सामाजिक विज्ञान में 99 ,अंग्रेजी में 96 संस्कृत में 99 विज्ञान में 95 एवं कंप्यूटर में 100 अंक है। छात्र छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के सचिव सुनील दत्त शुक्ल एवं प्राचार्य वाणीकांत झा ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा कर राष्ट्र को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर बिंदुशेखर जी, हृदयानंद जी,आशुतोष जी, नवनीत जी,अखिलेश ,जी रामनाथ जी, जितेंद्र जी ,ईश्वर जी सहित अनेक आचार्य उपस्थित थे।