सीवान : सूबे सहित पूरे देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में रविवार को जीरादेई विधानसभा स्थित राजद पार्टी कार्यालय के साथ-साथ कई पंचायतों में साइकिल रैली निकाली गई।

राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम घटाने के लिए जीरादेई मोड़ से विजयीपुर बाजार तक राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व साइकिल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर जिला महासचिव सह यदुवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव, हरेन्द्र पटेल ,प्रमोद यादव, चंद्रिका यादव, नबाब अन्सारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।