अमित/सिवान : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सिवान के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक और कांवर यात्रा पर 4 अगस्त तक जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।

बतादे कि इस बाबत जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने एक आदेश जारी किया हैं जिसमें जिले के सभी शिवालयों में जलाभिषेक और कांवर यात्रा पर रोक लगा दी गयी है और सभी अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों को शिव मंदिरों को बंद रखने हैं और मंदिरों पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने देने की जवाबदेही सौंपी गई है। साथ ही सभी अधिकारी अपने स्तर से आम जनमानस को सावन मास में अपने घरों में पूजा करने के लिए भी जागरूक करेंगे।

जिले के मेंहदार स्थित महिंद्रा नाथ शिव मंदिर और सोहगरा शिव मंदिर पर श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार मंदिर बंद रहेंगे और कोई भी व्यक्ति जलाभिषेक नहीं कर पाएगा। वही शिव मंदिरों को छोड़कर अन्य मंदिरों में पहले जारी हुए आदेश के अनुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर पाएंगे।
शादी-विवाह में 50 व्यक्तियों से ज्यादा संख्या में लोगो को शामिल होने पर भी जिला प्रशासन संख्त हुआ है। शादी में 50 व्यक्तियों से ज्यादा की संख्या में शामिल होने पर आयोजनकर्ता पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।