अमित यादव/सिवान : जिले में एक एक तरफ जहां कोरोना कहर बरपा रहा है वही दूसरी तरफ प्रशासन से बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। इस वक्त की बड़ी खबर दारौंदा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ अपराधियों ने एक फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम में दारौंदा क्षेत्र के बालबंगरा गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र मुकेश यादव (30 वर्षीय) बालबंगरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान पर बैठे हुए थे तभी हथियारों से लैश बाइक सवार दो अपराधी आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुकेश के पेट मे गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में घायल मुकेश को सदर अस्पताल सिवान लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृत मुकेश यादव जिला परिषद क्षेत्र संख्या से चुनाव लड़ने वाले थे।