सीवान: शुक्रवार को अंबेडकर नेशनल कांग्रेस की बैठक शहर के जेपी चौक पर हुई। बैठक में पार्टी के संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष फैसल अहमद ने भाग लिया।
मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि शिक्षा, रोजगार, कृषि, खेल, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बिहार को जो प्लेटफार्म मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर युवा कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आने वाले समय पर पार्टी द्वारा जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेना होगा।
उन्होंने कहा कि सीवान जिला में विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं को ही पार्टी से टिकट दी जाएगी। मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अरमान खान, मोहम्मद सुल्तान, अब्दुल रहीम, सोनू यादव, ओम कुमार, अजय यादव, सतीश ठाकुर मौजूद रहे।