बड़हरिया : लद्दाख की गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारत की भूमि को अवैध रूप से अधिग्रहण करने विरोध का विरोध करने पर चीनी और भारतीये सैनिकों के बीच जमकर झड़प हो गयी। जिसमे एक भारतीय सेना के एक अफसर सहित भारत के 20 वीर सैनिक शहीद हो गए जिससे पूरे भारत मे चीन के खिलाफ गुस्से की ज्वाला भड़क उठी है। जगह-जगह पर चीनी राष्ट्रपति की पुतला दहन किया जा रहा है तो कहीं चीनी सामानों को जलाया जा रहा है तो कही चीन से व्यपारिक सम्बधों को तोड़ने, जवाबी करवाई करने सहित कई माँगे देश के हर कोने से उठने लगी हैं।

इसी क्रम में बड़हरिया के श्री राम जानकी मंदिर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैण्डल मार्च निकाल कर थाना मोड़ तक चीन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। जिसमें शहीद वीर अमर रहे, भारत माता की जय, जब तक सूरज चाँद रहेगा शहीदो तेरा नाम रहेगा सहित कई नारे लगाए गए।
इस अवसर पर अनुरंजन मिश्रा, भानु प्रताप गिरी, महंत दास, राजकिशोर साह,बपंकज पांडेय, परशुराम पांडेय आदि सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।