अमित यादव/सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार घायल कर दिया है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह गांव निवासी मोतीलाल राजभर का पुत्र चंदन राजभर 8 बजे रात के करीब अपने घर के सामने बैठा था तभी अपाची सवार तीन अपराधी आ धमके और चंदन राजभर को गोली मार दी। जैसी ही गोली चलने की आवाज अगल- बगल के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने बाइक सवार एक अपराधी को दौड़ा कर धर दबोचा। आनन-फानन में घायल युवक को मैरवा रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ से युवक की गंभीर हालत को देख चिकित्सको ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वही मौके पर पहुँची पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है।