अमित/सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर सिवान के अमलोरी सरसर गांव से आ रही है। जहाँ सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर एक टेम्पू और बाइक की टक्कर में टेम्पू सवार दो मासूम भाईयो की मौके पर ही मौत हो गयी है वही कई अन्य घायल है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सिवान एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी दिलशाद खान अपने पत्नी, दो पुत्रों और एक पुत्री के साथ गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवां गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी अमलोरी सरसर गांव के समीप टेंपो तथा बाइक की सीधी टक्कर में दो मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में दो मासूम सगे भाई साकिब खान तथा साकिर खान हैं। इस सड़क हादसे में दिलशाद खान तथा उनकी पत्नी अंजुम खातून तथा एक अन्य पुत्री साकिया खातून भी गंभीर रूप से घायल है। घायलों में अंजुम खातून की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति शराब के नशे में धुत था हालांकि इसकी पुष्टि उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

वही घटना की सूचना पर पहुंचे “लावारिस शव मुक्ति समिति” के सदस्यों द्वारा घायलों का इलाज कराया और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया। समिति के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे देने की भी मांग की।