अमित यादव/सिवान : जिले में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो चुका है। आए दिन प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है वही अब स्कूल क्वारेंटाइन के बदले राज्य से बाहर आए आने वाले लोगो को होम क्वारेंटाइन में भेज दिया जा रहा है। जिसे लोग पूर्णत पालन नही कर रहे है। जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो जा रहे है।
गुरुवार की देर रात्रि आये रिपोर्ट में सिवान में 29 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे बसंतपुर के 20, दरौली के 6 और पचरुखी के 3 लोग शामिल है। बसंतपुर से मिले मरीजों के संबंध में स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के चिकित्सा पदाधिकारी कुमार रविरंजन ने बताया कि प्रखंड से पाए गए 20 मरीजो में 13 होम क्वारेंटाइन से और 7 मरीज ब्लॉक क्वारेंटाइन से पाए गए है। होम क्वारेंटाइन से पाए गए मरीज प्रखंड के बसांव नगरी टोला के 9 और उसरी गांव के 4 मरीज शामिल है। वही स्कूल क्वारेंटाइन से मिलने वाले मरीजों में बसंतपुर से 1, सिपाह से 1, लहेजी से 2, शामपुर से 1, सूर्यपुरा से 1 तथा बरवा का एक मरीज शामिल है।
बतादे कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को देर रात एम्बुलेंस से इलाज के लिए सिवान भेज दिया गया है।
होम क्वारेंटाइन से मिले मरीजो की ट्रैवेल हिस्ट्री गुजरात और पंजाब की है अन्य सभी मरीज भी राज्य के बाहर से ही आए हुए थे। बीस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है और जल्द ही होम क्वारेंटाइन से मिलने वाले मरीजो के पंचायत के 3 किलोमीटर की परिधि को काँटेनिमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ पचरुखी से मिले 3 मरीजो में शम्भूपूर, नवादा और ठेपहाँ पूर्वांचल के एक-एक मरीज शामिल है। वही दरौली से मिले 6 मरीजों में दोन से 4 और लेजा के 2 मरीज शामिल हैं।