सारण : जनताबज़ार नदिया के पार स्थित AIM INSTITUTE के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी हैं। इस संस्थान में पढ़ रहे 80% छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। इस बाबत संस्थान के निदेशक मुन्ना यादव ने बताया कि लगातार 5 वर्षो से वह गरीब विद्याथियों को ट्यूशन फ़्री में कराते है। संस्थान में अध्ययनरत सेराज अहमद को 406 अंक आया तो वहीं खुशबु कुमारी को 395, अंकित यादव, मनीषा कुमारी, रवि कुमार, याश्मीन खातुन, जमशेद आलम, रजिदा खातुन, सचिन कुमार, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, गुडिया कुमारी, रोहित कुमार, रुखसार खातुन, शाहिद अली, शिवम यादव सहित अन्य और भी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण कर संस्थान सहित अपने क्षेत्र का नाम रौशन किये है।

सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके सफलता का सारा श्रेय मेरे अभिभावक व AIM INSTITUTE कोचिग सेंटर के निदेशक मुन्ना सर सहित अन्य गुरुजनों को जाता है। राकेश सर, विवेक सर के बदौलत ही हमलोगों ने सफलता हासिल की।संस्थान के निदेशक कहते है की बच्चों की शत प्रतिशत सफलता पर बच्चों के अभिभावकों ने भी शिक्षकों को बधाई दी। वहीं संस्थान के शिक्षक विवेक जी,राकेश जी ने बच्चों को उनकी सफलता पर आर्शीवाद दिया। सफल छात्रों के बेहतर परिणाम आने पर संस्थान में खुशी का माहौल है।

संस्थान के सर्वाधिक अंक लानेवाले सेराज अहमद के पिता फिरोज अहमद एक मजदूर हैं तो माता गृहिणी हैं। वही द्वितीय स्थान लाने वाली खुशबु कुमारी पिता राजकिशोर यादव एक इन्जीनियर व माता गृहणी है।