पटना : गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर तेजस्वी यादव अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। जहां एक और पिछले दिन तेजस्वी यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर रूपचक हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की वही आज राबड़ी आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में राजद के सभी 80 विधायकों को गोपालगंज कूच करने के लिए भी निर्देश दे दिए।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन अभी तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कल सुबह 9:00 बजे राबड़ी आवास पर विधायको की एक छोटी बैठक होगी जिसके बाद तेजस्वी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने सभी विधायकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोपालगंज के लिए मार्च करेंगे। गोपालगंज पहुंचकर वे पप्पू पांडे की गिरफ्तारी के लिए धरना देकर आंदोलन करेंगे।