सोनू शर्मा/उप: देवरिया जिले के ग्रामसभा पकड़ी लाला ,तप्पा -मईल थाना सलेमपुर में वर्तमान ग्राम प्रधानपति नगेन्द्र सिंह द्वारा कई दिनों से फर्जी कागजात का हवाला देते हुए गरीब लोगों का पेड़ कटवा रहे है और सरकारी सिचाई विभाग के जमीन में रोड फेंकवा रहे हैं इसी क्रम में आज वो लोगों को धमका कर पेड़ो के नीलामी के सम्बंध में बैठक कर लोगों को धमका रहे है और लोगों को वहाँ इकट्ठा होने पर बोल रहे है कि ये मेरा व्यक्तिगत मामला है और यहाँ हम मीटिंग बुलाये है ।ये पूरी तरह से लाकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है और कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाये जाने पर उन्हें देख लेने की बात की गई।
Facebook Comments
siwan news