अमित यादव/सिवान : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां सिवान के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
इस आशय की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी। कोरोना पॉजिटिव पाया गया 28 वर्षीय युवक सिवान के आंदर प्रखंड के पतार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जो अहमदाबाद से सिवान वापस आया था जिसे प्रशासन द्वारा आंदर में क्वारेंटिंन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट कुछ देर पूर्व आयी है जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार अब सिवान में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 39 हो गयी है जिसमे से 32 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। इस प्रकार जिले में एक्टिव मरीज मात्र 7 ही बचे है।