रजनीश राय/बड़हरिया : जिले के बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवो में पंचायत के समाजसेवी और व्यवसाइयों के आपसी आर्थिक सहयोग से जरूरतमंदो के बीच चावल, दाल, तेल, मसाला, साबुन, और मास्क का वितरण डी. सी. इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुरेश प्रसाद यादव के हाथो किया गया। उन्होने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि इस वैश्वविक महामारी से घबराने की जरूरत नही है बल्कि आपसी सहयोग और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सरकार व प्रशासन के समय-समय पर दिए गए दिशानिर्देशो का हम सभी पालन करे। अफवाहो से दूर रहे, अपने हाथो को साबुन से धोए, मास्क लगाए भीड से बचे, शारीरिक दूरी अपनाए तभी हम सभी इस महामारी से जीत सकते है।

इस अवसर पर समाजसेवी गणेश यादव, कोयला व्यवसायी महेश यादव, हरेश यादव, रवि पांडे, मुकेश साह, आजाद बाबू, मुना पांडे, राजकिशोर प्रसाद, शमशेर भाई, नाजिर हुसैन, राजू यादव आदि उपस्थित थे।