अमित यादव/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड से बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक महकमे से लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर दी है।
कोरोना से संक्रमित मरीज बसंतपुर के मोलनापुर पंचायत का 60 वर्षीय पुरुष बताया जा रहा है। मरीज को पूर्व से ही टीबी की शिकायत थी जिसे संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया था। बाद में जिसकी तबियत में सुधार नही होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिवान के होटल इंटरनेशनल में कोरेंटिंन कर सैंपल लेकर पटना भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट थोड़ी देर पहले आयी है जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन द्वारा इसके ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
सील हो जाएंगे तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले पंचायत :
बसंतपुर के मोलनापुर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र के काँटेनिमेन्ट जोन घोषित करते हुए सील किया जाएगा।