अमित यादव/सिवान : कभी कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में हॉटस्पॉट बन चुका सिवान अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ चुका हैं।

स्वास्थ्य विभाग पटना द्वारा जारी किए गए COVID-19 अपडेट के अनुसार सिवान में कोरोना पॉजिटिव के 30 मरीज मिले थे जिसमें से अभी तक 25 मरीज ठीक हो चुके है और पिछले 1 सप्ताह से कोई भी पॉजिटिव केस सामने नही आया है।

वही पूरे राज्य में अभी तक 466 पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिनमें से 98 मरीज ठीक हो चुके है और 3 की मौत हुई है। फिलहाल बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुंगेर में सबसे ज्यादा 95 तो कटिहार में सबसे कम 2 मरीज पाए गए है। राज्य में 305 क्वारेंटिंन सेंटर बनाए गए है जिसमें 7688 कमरे उपलब्ध है।