अमित यादव : भारत में कोरोना संक्रमण को बढते प्रभाव को रोकने के लिये केंद्र सरकार द्वार पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है। जिससे अब पूरे देश मे लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन में सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ हैं। ऐसे में बिहार के सुदूर-सुदूर गांवो में रहने वाले गरीब मजदूर वर्गो के लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई हैं।

सारण के भी लगभग सभी गांवो में मजदूर और गरीब तबके के लोगो लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल की घड़ी में कई जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ समिजिक कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से लोगो को मदद पहुचाने का कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में सारण के लहलादपुर प्रखंड के दंदासपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी गुड्डू तिवारी ने अपने पंचायत में घर-घर घूम कर असहाय ग्रामीणों में खाध सामाग्री का वितरण कर रहे हैं। उनके द्वार ग्राम राज दंदासपुर मे सभी गरीब मजदूरों के बीच खाध सामाग्री का वितरण किया गया । वही राहत समाग्री पाकर लोगो के चेहरे पर राहत देखी जा रही है। ग्रामीण जनता उनके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है।
