अमित यादव/ सिवान: पिछले गुरुवार की रात सिवान के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी गांव के लिए किसी खौफ के मंजर से कम नही था जब भिट्ठी का एक 20 वर्षीय युवक जो IGIMS पटना में टीबी के इलाज के लिए भर्ती था उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। आनन-फानन में उसे IGIMS पटना से NMCH पटना में शिफ्ट कर कोरेंटिंन करते हुए इलाज शुरू किया गया। इधर IGIMS पटना में जितने भी नर्स और डॉक्टर उसके संपर्क में आए उन्हें कोरेंटिंन कर दिया गया।

जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी प्रशासनिक महकमे से लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों के सायरन भिट्ठी में गूंज उठे। सुबह होते ही भिट्ठी पंचायत सहित 3 किमी की परिधि में आने वाले सभी गांवों को प्रशासन द्वारा सील करते हुए उक्त युवक के परिवार के सभी सदस्यों को सिवान भेज कोरेंटिंन करते हुए सैम्पल लेकर पटना भेज दिया गया। भिट्ठी सहित आस-पास के लगभग 21 लोगो जो युवक के संपर्क में आए थे उन्हें भी चिन्हित कर सिवान ले जाया गया जहाँ उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजा गया। इधर भिट्ठी सहित सील हुए सभी पंचायतो में प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गयी है लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए।

दो दिन बाद पॉजिटिव युवक के परिवार के सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी साथ ही उसके संपर्क में आने वाले 21 लोगो की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी।

आज यानी 28 अप्रैल को RMRIMS द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में 20 वर्षीय युवक का भी दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद प्रशासन से लेकर गोरेयाकोठी क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली है। सभी संदिग्धों सहित युवक की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगो मे व्याप्त भय कम हुआ है हालांकि प्रशासन अभी भी प्रभावित इलाके में पैनी नज़र बनाये हुई है साथ ही लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कर रहे है।