अमित यादव: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहाँ कोरोना मुक्त हो चुके गोपालगंज जिले से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि गोपालगंज के फुलवरिया से 2, भोरे से 2 पंचदेवरी से 1 सदर से 1, बैकुंठपुर से 1तथा राज्य के बाहर से आने के क्रम में क्वारटाईन किये गए मधुबनी और दरभंगा के एक-एक शामिल है। सभी मरीज सरकार द्वारा कराए जा रहे स्क्रिनिंग में संदिग्ध पाए गए थे जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। फिलहाल चारो मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
वही अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ कर 274 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।