आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है। दुनिया की सारे देश क्रोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं।और उससे बचने का तरीका ढूंढ रहे हैं ।यह क्रोरोना वायरस चीन से शुरू विश्व में फैल गया ।ऐसे महामारी से बचने के लिए सारे देश एकजुट हो गए हैं सभी ने मिलकर यह सोचा है की जब तक इसका कोई भी उपचार ना निकले तब तक के लिए लॉक डाउन ही इसका पूरा उपाय है।
वही जेऐ इस्लामिया के एनएसएस सदस्यों ने खुद से सैकड़ो मास्क बना कर गरीबो में बाँटा ,साथ ही जरूरतमंदों को खाने को बिस्कुट का पैकेट भी दिया। और नगरवासियों एवं गांववासियों को जागरूक किया।
कैसे हम सब क्रोरोना से बच सकते है,सोसल डिस्टेनसिंग के फ़ायदे भी बताया।इस कार्यक्रम की योजना प्रो.मधुबाला ने ऑनलाइन बैठक कर बनाया था इस कार्यक्रम में रौशनी ,दिव्या,दीपा,प्रशांत,डॉली, फरहत इत्यादि थे।